लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे लोग, बढ़ सकती है समस्या

जौनपुर। आज कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है तथा जिलाधिकारी दिनेश सिंह सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उसका पालन करते हुये लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं , वहीं प्रधानमंत्री के लॉक डाउन एवं जिला व पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को लोग मुंह चिढ़ा रहे हैं। देखा जा सकता है कि नगर के काली कुत्ती, शास्त्री नगर, परमानतपुर, जोगियापुर, मियांपुर, दिलाजाक, मालीपुर, नखास सहित अन्य क्षेत्रों में लोग बिना मतलब के सड़कों पर टहलते नजर आ रहे हैं। उनकी मनमानी से लगता है कि किसी प्रकार की कोई भी सावधानी नहीं है। वह न लॉक डाउन का मतलब समझ रहे हैं और न ही प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था को गम्भीरता से ले रहे हैं। जगह-जगह झुण्ड बनाकर लोग बिना मतलब की बातें कर रहे हैं जबकि लॉक डाउन का मतलब ही यही है कि एक साथ लोग न बैठें। फिलहाल ऐसे में जहां लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, वहीं एक साथ काफी लोगों के बैठने से कोरोना वायरस के बढ़ने का भी बल सम्भावना बढ़ा रहे हैं।

Related

news 8781985112851171467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item