कोरोना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने झोकी पूरी ताकत

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की । उन्होने सभी अधिशासी.अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में युद्व स्तर पर सफाई एवं कुडा़ उठाने का कार्य कराना शुरू करें। जिलाधिकारी ने नालियों की सफाई एवं एण्टी लार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को सफाई कार्य की मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्हाने कहा कि सफाई कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाये जाये। उन्हाने स्वच्छता की गाडियों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोनो से बचाव के सम्बन्ध प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पाण्डेय से कोरोना संक्रमण के दूसरे फेज की तैयारियों की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 10 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक लोगो को घर में ही रहने की सलाह दी । मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को युद्व स्तर पर सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़-भाड़ वाले इलाको को असंक्रमित करने का निर्देश दिया। मीरगंज मंे बने आश्रय स्थल को आइसोलेटेड वार्ड बनाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया और कहा कि तहसील स्तर पर भवनों को आइसोलेटेड वार्ड बनाने चिन्हित कर लेे।


Related

news 8714866124303157963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item