ई ओ ने दर्ज कराया सभासद के खिलाफ मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_269.html
जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका परिषद जौनपुर के ख्वाजगी टोला वार्ड के सभासद दीपक जायसवाल के विरुद्ध शनिवार को विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि सभासद दीपक जायसवाल लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी संबंधी आदेश का उल्लंघन करते हुए लोगों की भीड़ जुटाकर उनसे फार्म भरवा रहे हैं। इससे इस संक्रामक वैश्विक महामारी से लोगों के ग्रस्त होने की आशंका बढ़ रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभासद के विरुद्ध निषेधाज्ञा के उल्लंघन न लापरवाही की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित स्थानीय निकायों में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं शरारती तत्वों ने सभी को यह सहायता राशि दिए जाने की अफवाह फैला रखी है। इससे शहर में फार्म जमा करने के लिए आपाधापी मची हुई है। इससे गली-मोहल्लों में फोटो स्टेट करने वालों की चांदी हो गयी है।
अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि सभासद दीपक जायसवाल लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी संबंधी आदेश का उल्लंघन करते हुए लोगों की भीड़ जुटाकर उनसे फार्म भरवा रहे हैं। इससे इस संक्रामक वैश्विक महामारी से लोगों के ग्रस्त होने की आशंका बढ़ रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभासद के विरुद्ध निषेधाज्ञा के उल्लंघन न लापरवाही की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित स्थानीय निकायों में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं शरारती तत्वों ने सभी को यह सहायता राशि दिए जाने की अफवाह फैला रखी है। इससे शहर में फार्म जमा करने के लिए आपाधापी मची हुई है। इससे गली-मोहल्लों में फोटो स्टेट करने वालों की चांदी हो गयी है।

