जनपद जौनपुर को आपदाग्रस्त घोषित करने की मांग
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_518.html
जौनपुर। जिले में हुई अधिक बरसात के कारण नष्ट हुई गेंहू की फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग व डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि वापस करने की मांग को लेेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।श्री तबरेज ने कहा की जिला प्रशासन प्राकृतिक आपदा से नुकसान का सर्वे कराकर किसानों के फसल नुकसान का मुआवजा दे। उसी क्रम में शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा की आज जब कच्चे तेल की कीमत 15 साल के सबसे निचले स्तर पर है, तो जनविरोधी प्रदेश सरकार इसका लाभ जनता को देने के बजाय वसूली में लगी है।दाम बढ़ने की सूरत में जनता पर भार और, कम होने की सूरत में जनता से उगाही - ये है मोदी जी का अनर्थशास्त्र है । इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेन्द्र बीर विक्रम सिंह, गौरव सिंह, राकेश मिश्रा,अशोक साहू, दिनेश तिवारी, अनिल सोनकर, बब्बी खां, इंद्रमणि दूबे, आनन्द सेठ, महेन्द्र बेनवंशी,मनीष दूबे,विकास तिवारी, राकेश सिंह डब्बू, मुफ्ती मेहदी, राजकुमार गुप्ता, रमाशंकर गौतम, संतोष मिश्रा, राजन तिवारी,दीपक साहू, शैलेन्द्र सिंह, निसार इलाही, ओमप्रकाश सिंह, राणा विश्व प्रताप सिंह, अशरफ अली, विकास अस्थाना, नायाब हसन सोनू, संजीव सिंह, इकबाल अहमद, आदि उपस्थित रहे ।