माली और पण्डित के समक्ष रोजी रोटी का संकट

जौनपुर  । कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन चल रहा  है। कोरोना वायरस के खतरे के कारण मंदिर, मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थल भी बंद कर दिए गये हैं। इससे फूलों के व्यापार को बड़ा झटका लगा है। फूलों के थोक व्यापारियों को जहां भारी का नुकसान हो रहा है, वहीं फूलों की माला बनाने वाले हजारों दिहाड़ी श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट हो गया है। यह संकट केवल माला बनाने वाले माली ही नहीं बल्कि तमाम पांडित्य कर्म करने वाले ब्राह्मण पुरोहितों पर भी आया हुआ है। जिले के चैकिया धाम और शारदा मन्दिर का कपाट न खुलने से धाम के बाहर दुकान लगाने वालों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। माला फूल के कारोबार को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। नवरात्रि का इंतजार पुरोहितों को बड़ी ही बेसब्री से रहता है, ऐसे में जब सभी मंदिरों के कपाट को कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिया गया है और पंडित जी किसी यजमान के घर भी पूजा कराने नहीं जा सकते तो उनकी भी स्थिति में माला वालों से अलग नहीं हो सकती।

Related

featured 5374370193234641165

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item