पत्रकारो के लिए विधायक ललई यादव ने दिया एक लाख रूपये
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_650.html
जौनपुर। पूर्व मंत्री विधानसभा शाहगंज के सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने मीडियाकर्मियों के लिए एक लाख रुपये अपनी विधायक निधि से जारी करने का प्रस्ताव किया है। सीडीओ को लिखे पत्र में ललई ने कहा है कि उक्त धनराशि से जिला मुख्यालय पर कार्यरत तथा शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत समस्त मीडियाकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, आदि का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि मीडियाकर्मी इस महामारी के समय जब सब लोग जान बचा कर घर बैठे हैं अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सभी अफवाहों से बचने हेतु सही सूचना और समाचार दे रहे हैं।
ऐसे कर्मयोगियों की सुरक्षा होनी चाहिए। शिराज ए हिंद इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद देता है श्री ललई पूर्वाचल में शायद पहले राजनेता हैं जिन्होंने इस तरह की सोच दिखाई ।
Posted by
Www.shirazehind.com