जनता के घर पहुंचेगी दुकाने,मार्केट में निकलने की जरूरत नही: डीएम


जौनपुर। लाॅकडाउन के दरम्यान जनता घर पर ही रहे खाने पीने के समानो के लिए भी बाहर निकलने की भी जरूरत नही अब जिला प्रशासन,राशन,सब्जी फल की आपूर्ति सभी के घर करवाने की शुरूआत कर दिया है। इसके बाद दवाओ की सप्लाई आपके द्वार पहुंचाने प्रबंध करने रहा है। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से जनपदवासियों को राहत पहुंचाने की पहल शुरू हो गयी है। शासन के निर्देश के क्रम में अब वाहन से लोगों को राशन व सब्जी की आपूर्ति घरों तक करायी जा रही है। इसको लेकर बुधवार को कोतवाली के पास डीएम दिनेश कुमार सिंह ने पांच पिकअप को हरी झंडी दिखायी। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारी नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व वेब  मंडी व्यापारी शिवम श्रीवास्तव के साथ बैठक करके कालाबाजारी को रोकने पर चर्चा की। लॉकडाउन में दुकानों के कुछ ही समय के लिए खुलने के चलते लोगों की भीड़ जुट जा रही है। इसके साथ ही बाजारों में न निकलने के चलते लोगों को जरूरी सामान की समस्या न हो इसको देखते हुए घरों तक सब्जियों को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व वेब मंडी का सहयोग लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिवार में राशन व सब्जी की कोई परेशानी नहीं होगी, इसके लिए मोहल्लों में घरों तक सामान पहुंचाये जायेंगे। अभी पांच पिकअप को रवाना किया गया है आगे इनकी संख्या और बढ़ायी जायेगी। बताया कि शासन से कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा के निर्देश के क्रम में स्थानीय मंडियों में खाद्य सामग्रियों की बल्क (थोक) सप्लाई की चेन को न रोका जाय एवं जिला प्रशासन व मंडी समितियों द्वारा बल्क मूवमेंट को सुगम बनाया जाय। इसके लिए आवश्यक लॉकडाउन क्षेत्र में इन वाहनों के आने-जाने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाय। खाद्य सामग्री के विक्रेता, किसान आदि को डोर स्टेप पर खाद्य सामग्री की आपूर्ति एवं विपणन के लिए प्रेरित किया जाय। नगरीय क्षेत्र में आवश्यक खाद्य सामग्री के निजी व सहकारी क्षेत्रों में जितने भी बल्क एवं रिटेल के विपणन स्टोर्स, किराना स्टोर है, जिला प्रशासन द्वारा इनके माध्यम से नगर के प्रत्येक मोहल्ले, वार्ड में डोर स्टेप आपूर्ति एवं विपणन कराने के लिए प्रेरित किया जाय। इसके लिए ई-रिक्शा, ठेला, आटो, पिकअप, ठेलिया आदि का डोर स्टेप सप्लाई चेन में उपयोग किया जाय। 






Related

news 2899101443674209610

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item