जायसवाल समाज ने चलाया जागरूकता अभियान

जौनपुर। जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा इस समय की महामारी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ निकले जागरूकता अभियान में शामिल जायसवाल समाज के लोगों ने लोगों को हैण्डबिल देकर जागरूक किया। इसके पहले डा. शर्मा ने कोरोना वायरस के बचाव हेतु कहा कि सभी लोगों को इसके प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष केके जायसवाल ने कहा कि हम सभी को भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहने की जरूरत है। हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से धोयें। इसी क्रम में जिला महामंत्री चन्द्रशेखर जायसवाल ने कहा कि हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। सतर्कता ही उसका उपचार है। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अमन जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर महामंत्री सत्य प्रकाश जायसवाल, नगर कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल सहारा, राजकुमार जायसवाल, अनूप जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, नीतिश जायसवाल, अतुल गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, ऋतुराज जायसवाल, आकाशदीप जायसवाल, हर्षित गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 2165323739455627008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item