कृषि कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

 जौनपुर : अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के तत्वावधान में गुरुवार को उप कृषि निदेशक कार्यालय पर अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर उप कृषि निदेशक कृषि जय प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। धरने पर बैठे जिले के 125 प्राविधिक सहायको को सम्बोधित करते हुए अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय मंत्री डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए तमाम अभिनव विशेष पहल कर रही है, किसानों की आमदनी दूनी करने में उन्हें तकनीकी पहलुओं से जागरूकता से लेकर सरकारी योजनाओं तक का लाभान्वित कराने का कार्य जिन प्राविधिक सहायको के जिम्मे है जब वही शोषण के शिकार हो रहे है तो ऐसे में कैसे किसानों की समृद्धि हो सकती है। उन्होंने बताया कि चार वर्षों से ज्यादा समय तक सेवा देने के बाद भी अभी तक उन्हें नियमित नही किया गया जबकि निदेशालय से छः महीने पहले नियमित करने के निर्देश संबंधित जिले के उप कृषि निदेशक को फरमान जारी कर दिया गया था। इससे प्रमाणित होता है कि जिन कर्मचारियों के जिम्मे सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने का स्वप्न देख रही है उन्ही के अधिकारी उसमे पलीता लगाने में तुले हुए हैं। उन्होंने तत्काल प्राविधिक सहायको को नियमित करने की मांग की ताकि इनकी कार्य क्षमता प्रभावित न हो और ए सरकार की मंशा के अनुरूप ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए किसानों की समृद्धि के पुनीत अभियान में अपनी सहभागिता कर सके। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह तथा संचालन जिला मंत्री जय प्रकाश गुप्ता ने किया। धरने को संगठन मंत्री शरद पटेल, मुकेश कन्नौजिया, रविशेखर, शुभचित यादव, राजेंद्र प्रसाद ने सम्बोधित किया। इस मौके पर जागृति सिंह, प्रीति, दिव्यांशी, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश यादव, श्रवण कुमार सिंह, सूबेदार मिश्रा, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।

Related

news 7550227781462418854

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item