आंधी-पानी ने मचाई तबाही कई मकान गिरे फसल हुई चौपट

 मुंगराबादशाहपुर( जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सराय काशी गांव में पिछली रात आए तेज आधी और मूसलाधार बारिश ने इस गांव में कुछ ज्यादा ही तबाही मचाई सराय काशी गांव के निवासी बंशी लाल गुप्ता पुत्र किशोरी लाल गुप्ता का पक्का मकान बीती रात आयी आंधी और पानी से पूरी तरह धराशायी हो गया उसी गांव के नन्दलाल सरोज का रिहाईसी छप्पर जिसमें मवेशी बैठे थे रात को गिर गई गनीमत यह थी की उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था नन्दलाल सरोज ने बताया की रात लगभग डेढ़ बजे अचानक मौसम बदल गया तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने लगी और तेज हवा चलने लगी हवा इतनी तेज थी कि बगल ही मवेशियों के लिए बनाई गई छप्पर अचानक गिर गई छप्पर गिरने से 2 मवेशी घायल हो गए । बेमौसम की बरसात ने किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट कर दी है गेहूं की फसल उखड़ कर जमीन पर लेट गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है उसी तरह सरसों की फसल भी पक चुकी है पानी लगने से सरसों की पैदावार में भी कमी आएगी । सराय काशी गांव के निवासी और किसान शारदा यादव ने बताया कि रात को आई आधी से सैकड़ों पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर गए है कई जगह पर बिजली के पोल पर पेड़ गिरने से रात से ही बिजली नहीं आई है उसी गांव के हीरालाल यादव राम लाल यादव रामफेर यादव श्याम लाल यादव राजेंद्र प्रसाद यादव रामफेर पाण्डेय रामाश्रय यादव कमला शंकर मिश्र गुलाब चंद्र मिश्रा सूर्यमणि पाण्डेय मनोज पाण्डेय आदि की गेहूं की फसल खराब हो गई है जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है ।

Related

news 5520088887602638053

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item