जमीन पर गुब्बारा आते देख सहमे ग्रामीण

जौनपुर।  सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर गाव के बनपुरवा मजरे में  रविवार को पूर्वान्ह बच्चो ने आसमान में बड़ा गुब्बारा पूरब तरफ से आते देख शोर मचाने पर गांव के बड़े लोग उसे देख सहम गए । गुब्बारा लगभग 10 फीट व्यास का था । धीरे -धीरे इस बीच वह उड़ते हुए कुछ नीचे आया तो लोग देखे कि  उसमें लटक रहा लंबा धागा व उसके साथ  एक जीपीएस जैसा छोटा बॉक्स लगा था, वह एक बॉस की कोठी में आकर फंस गया। गुब्बारा काफी नीचे आ गया। तभी ग्रामीण भागकर उसके पास पहुच गए। इस बीच मौके पर रिटायर्ड फौजी  वर्तमान प्रधान पति सुनील यादव तेजू ने निकट पहुचकर देखा तो बताया कि यह गुब्बारा तापमान, हवा की चाल तथा आर्दता नापने के लिए सेना या मौसम विभाग द्वारा छोड़ा जाता है। इसमे किसी को घबराने की बात नही है तब जाकर लोगो ने राहत की सांस लिया। लोगो में गुब्बारे के जनने की ज्यादा जिज्ञासा हुई तो रिटायर्ड फौजी व शिक्षक सुनील, तेजू यादव ने गांव वालो को बताया कि यह मिलिट्री के डिजिकोरा का बैलून है। जिसका उपयोग मिलिट्री वाले तोप फायर के समय तोप पर करेक्शन के लिए उपयोग करते है। डीजीकोरा सेना का एक उपकरण है। जिसका रेडियो सौंडे के साथ जीपीएस एवम थर्मामीटर लगाकर नीचे लटकाया जाता है। जिससे अक्षांश देशांतर के साथ तापमान, नमी, हवा की चाल का पता लगाया जाता है। गुब्बारे में हाइड्रोजन गैस भरी रहती है। यह सेना द्वारा या मौसम विभाग भी छोड़ता है। हो सकता है यह बनारस,से किसी सेना के प्रशिक्षण के दौरान छोड़ा गया हो।    आसमान में विशालकाय गुब्बारा देखा एक बार तो ग्रामीण लग सहम गए। बाद में फौजी द्वारा इसके बारे में बताने के बाद लोगो को सुकून मिला।

Related

news 2286361086858148267

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item