थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक किसी भी गरीब को भोजन का पैकेट न देना बना चर्चा का विषय

 धर्मापुर। एक तरफ जहां कोरोना वायरस के चलते पूरे जिले में हाहाकर मचा हुआ है और जिले के पुलिस अधीक्षक समेत सभी थानेदार अन्नपूर्णा अभियान चलाकर अपने - अपने क्षेत्र के असहायों व गरीबो में भोजन का पैकेट व राशन सामग्री का वितरण कर रहे है, वहीं गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा अब तक एक भी गांव में भोजन का पैकेट, राशन सामग्री, मास्क व सेनेटाइजर न बांटना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गरीब मुसहर व बाहर से आये हुए बाँसफोरवा बिरादरी के लोग बसे हुए है, जो इस समय लाकडाउन के दौरान भुखमरी से कराह रहे है परन्तु अभी तक प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी द्वारा एक भी गरीब को भोजन का पैकेट व राशन सामग्री नही वितरित किया गया है, जो इस समय क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के सलोनी महिमापुर, आरा, करमौवा, अमरा असवारे, गद्दोपुर, उमरी, भदेवरा आदि गांवों में बसे मुसहर रामफेर बनवासी, बेनी बनवासी, घनश्याम बनवासी, संजय बनवासी, राम शेखर बनवासी, फेकू, रामजीत बनवासी आदि ने बताया कि कोरोना वायरस लाकडाउन के चलते हमलोगों का रोजी रोजगार ठप हो गया है जिससे हम लोगों का परिवार भुखमरी से तड़प रहा है लेकिन अभी तक गौराबादशाहपुर थाने के किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा हमे कोई भोजन का पैकेट व राशन सामग्री नही दिया गया है। इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी ने बताया कि जल्द ही गरीबो में लंच पैकेट व राशन सामग्री वितरित करूंगा।

Related

news 3347313774373642418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item