दो गुट आमने सामने , बवाल टला
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_943.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के गांव सूरतपुर में रविवार के दिन एक गुट के लोग सुरतपुर चैराहे पर स्थित रमेश चैहान के घर के आस पास आ धमके और उनका दरवाजा लाटी डंडे से पीटने लगे जिसके बाद पीड़ित ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और गांव वालों को मोबाईल से सूचना देने के साथ ग्राम प्रधान को सूचित किया । ग्राम प्रधान ने पुलिस चैकी पर सूचना दिया पुलिस के पहुचते ही लोग भाग खड़े हुए। ज्ञात हो कि शुक्रवार के दिन सुरतपुर गांव स्थित एक किराने की दुकान पर लोग घरेलू सामान की खरीददारी कर रहे थे जहाँ पर भीड़ थी कि लोग आपस मे सट जा रहे थे इसी दौरान ग्राम प्रधान दयाराम यादव वहा पहुचे और उन्होंने लोगो को सोसल डिस्टेंस के बारे में बताया और लाइन लगवा कर लोगो को राशन दिलवाया जिसमे कुछ ब्यक्ति मुर्की गांव के बस्ती के भी रहे जो लाइन नही लगा रहे थे जिनसे कहा सुनी हो गयी । इसी को लेकर दो गुटों में राऱ चला आ रहा था । रविवार को मुर्की बस्ती में किसी ने अफवाह फैला दी कि बस्ती के एक लड़के को सुरतपुर गांव के लोग एक कमरे में बंद करके पिटाई रहे है जिसके बाद करीब दो सौ की संख्या में लोग रमेश चैहान निवासी सुरतपुर के मकान पर आ धमके और दरवाजे पर चढ़ कर लाठी , डंडे से शटर और दरवाजा पीटने लगे जिसके बाद रमेश ने अपना दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फोन के द्वारा गांव के लोगो के साथ ग्राम प्रधान को सूचित किया।ग्राम प्रधान दयाराम यादव ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने मामला शांत करवाया और लोगो से अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही ।

