आयुक्त और आईजी ने लिया लाकडाउन का जायजा

जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मंडल, वाराणसी दीपक अग्रवाल एवं आईजी विजय सिंह मीणा ने जनपद में लॉकडाउन की स्थिति एवं तैयारियों के साथ ही पुलिस लाइन मे बने फुड पैकिंग, कन्ट्रोल रुम, कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम एवं मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में बने शेल्टर होम का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि कोई भी गरीब भूखे पेट न सोये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में शतप्रतिशत लाॅकडाउन लागू किया जाय। जो लोग बाहर से आये है उनको शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन में रखा जाय। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाय। सभी को आवश्यक वस्तुओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। आयुक्त ने फुड सप्लाई के लिए अलग कन्ट्रोल नम्बर जारी करने तथा शासन के निर्देशो का शतप्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये। आईजी वाराणसी, वाराणसी मण्डल ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि लाॅकडाउन के नियमो का पालन न करने वाले के विरुद्ध शख्त कार्यवाही करे, उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि सभी लोग घर के अन्दर रहे अनावश्यक रुप से घर के बाहर न निकले। घर में रहकर ही हम कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकते है।   जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लॉकवार कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो कि बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं। जनपद में शेल्टर होम बनाये गये है जिनमे बाहर से आये लोगो को क्वॉरेंटाइन में रखकर उनकी मेड़िकल जाॅच कराई जा रही है।

Related

featured 7581167665444124034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item