14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद 499 लोगों को सोमवार को घर भेज दिया गया

जौनपुर।  जिले में गैर प्रांतों व अन्य जनपदों से आए 956 लोगों को विभिन्न तहसीलों में बनाए गए रैन बसेरों में रखा गया था। जिनमें से 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद 499 लोगों को सोमवार को घर भेज दिया गया। इनसे कहा गया कि घर में क्वारंटाइन में ही रहें और शारीरिक दूरी बनाए रहें। अभी 457 लोगों को छोड़ा जाना शेष है, इनमें वह लोग बचे हैं जिनकी 14 दिनों के क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण नहीं हुई है या दूसरे राज्य व गैर जनपदों के हैं। बाहरियों को जिला प्रशासन द्वारा वाहनों से घर भेजा जाएगा।सीआरओ डा. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सदर तहसील में मोहम्मद हसन इंटर कालेज व प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल में रैन बसेरा बनाया गया है। यहां पर 14 दिनों की अवधि पूर्ण करने वाले कुल 159 लोगों को घर भेजा गया। इनका स्वास्थ्य परीक्षण देरशाम आठ बजे तक किया गया। इसी तरह बदलापुर में सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में बनाये गये शेल्टर हाउस में क्वारंटाइन किए गए 283 लोगों को 16 दिन बाद सोमवार को घर जाने के लिए छोड़ दिया गया। जाने के पूर्व अस्पताल के अधीक्षक डा.संजय दुबे के नेतृत्व में टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही सबके हाथों पर मुहर भी लगाया। इस दौरान एसडीएम अंजनी कुमार सिंह, सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार अजय पांडेय, डा. रजनीश द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव आदि उपस्थित रहे। शाहगंज के सबरहद स्थित क्वारंटाइन आश्रय स्थल से एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने क्वारंटाइन किए 19 लोगों को छोड़ा। यहां 94 में से 19 लोगों को मेडिकल परीक्षण के बाद छोड़ा गया। सभी लोग अपने घरों के निकल पड़े। शेष बचे 75 लोगों को अभी क्वारंटाइन में रखा जाएगा। मछलीशहर तहसील में बनाए गए क्वारंटाइन स्थल से कुल 38 लोगों को छोड़ा गया। 

Related

news 2653877298301141053

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item