ड्यूटी छोड़कर वाराणसी जा रहे एक आजमगढ़ के अधिकारी को डीएम ने पकड़ा,निलंबित
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज आजमगढ़ जिले में तैनात एक अधिकारी को ड्यूटी छोड़क वाराणसी जाते समय पकड़ लिया। डीएम ने इसकी सूचना आजमगढ़ के जिलाधिकारी को दिया। जिस पर डीएम आजमगढ़ ने उस अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुनील कुमार पटेल, अवर अभियंता ग्राम्य विकास विभाग के पद पर विकास खंड मिर्जापुर, आजमगढ़ में तैनात हैं, जिनकी ड्यूटी आज राशन वितरण में लगाई गई थी। लेकिन यह अपनी ड्यूटी छोड़कर आजमगढ़ से बनारस जा रहे थे, जिन्हें जिलाधिकारी जौनपुर ने नाउपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान रुकवाया तथा पूछ-ताछ की। अपनी ड्यूटी छोड़कर जाने पर जिलाधिकारी जौनपुर ने आजमगढ़ जिलाधिकारी को प्रकरण से अवगत कराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की संस्तुति की। जिलाधिकारी आजमगढ़ ने फोन पर ही कहा कि अवर अभियंता को कार्य में लापरवाही पर निलंबित किया जाएगा। इसी प्रकार जौनपुर में संविदा पर तैनात डॉ राम नारायण पांडेय भी अपनी ड्यूटी छोड़कर बनारस जा रहे थे उन्हें भी जिलाधिकारी द्वारा रोक कर पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि उनकी ड्यूटी सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक थी किंतु वह अपनी ड्यूटी समाप्त होने से पहले ही अपने आवास बनारस जा रहे थे, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी और निर्देश दिया कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करें तथा सीओ केराकत को निर्देश दिए कि इनको 03 दिन में एक ही बार ड्यूटी समय के बाद बॉर्डर से बनारस जाने दिया जाए।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुनील कुमार पटेल, अवर अभियंता ग्राम्य विकास विभाग के पद पर विकास खंड मिर्जापुर, आजमगढ़ में तैनात हैं, जिनकी ड्यूटी आज राशन वितरण में लगाई गई थी। लेकिन यह अपनी ड्यूटी छोड़कर आजमगढ़ से बनारस जा रहे थे, जिन्हें जिलाधिकारी जौनपुर ने नाउपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान रुकवाया तथा पूछ-ताछ की। अपनी ड्यूटी छोड़कर जाने पर जिलाधिकारी जौनपुर ने आजमगढ़ जिलाधिकारी को प्रकरण से अवगत कराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने की संस्तुति की। जिलाधिकारी आजमगढ़ ने फोन पर ही कहा कि अवर अभियंता को कार्य में लापरवाही पर निलंबित किया जाएगा। इसी प्रकार जौनपुर में संविदा पर तैनात डॉ राम नारायण पांडेय भी अपनी ड्यूटी छोड़कर बनारस जा रहे थे उन्हें भी जिलाधिकारी द्वारा रोक कर पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि उनकी ड्यूटी सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक थी किंतु वह अपनी ड्यूटी समाप्त होने से पहले ही अपने आवास बनारस जा रहे थे, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी और निर्देश दिया कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करें तथा सीओ केराकत को निर्देश दिए कि इनको 03 दिन में एक ही बार ड्यूटी समय के बाद बॉर्डर से बनारस जाने दिया जाए।