न्यूज़ पोर्टल का आया स्वर्णिम दौर लेकिन ख़बरों की प्रमाणिकता आवश्यक |

सोशल मीडिया की अहमियत से आज के दौर में इंकार नहीं किया जा सकता क्यों की आज यह सबसे  तेज़ लोगों तक अपनी बातें खबरें इत्यादि पहुँचाने का जरिया बन चूका है | आज से दस वर्ष पहले मैंने इसकी ताक़त को महसूस कर लिया था और जौनपुर आस पास के पत्रकारों को न्यूज़ पोर्टल के प्रति जागरूक किया और उन्हें बना के पोर्टल चलाना  सिखाया और सोशल मीडिया पे काम करने की बारीकियां समझायीं और आज अनगिनत न्यूज़ पोर्टल छोटे से शहर जौनपुर में ही मौजूद है जो इस लॉक डाउन के समय आम जनता का ख़बरों को जानने का साधन बने हुयी है | 
प्रिंट मीडिया की अपनी एक पहचान है लेकिन यह भी सत्य है की उसकी एक हद है और इसके आगे उसकी पकड़ नहीं हो सकती | आज लॉक डाउन के समय जब घर घर अखबार भी पहुंचाना मुश्किल हो रहा है  ,लोग अखबार घर में लाते भी घबराते हैं की कहीं कोरोना न लग जाय और छोटे मोठे अखबार तो लगभग बंद से हो गए हैं ऐसे में न्यूज़ पोर्टल जनता का सबसे बड़ा सहारा है और आसानी से घर में बैठ के बिना किसी संक्रमण के डर के ख़बरों को पढ़ा जा सकता है | 

इस समय हर न्यूज़ पोर्टल पे पाठको की संख्या हर दिन बढ़ती नज़र आ रही है और ऐसे में कहा जा सकता है की यह न्यूज़ पोर्टल के लिए एक स्वर्णिम दौर है जिसका इस्तेमाल अपनी साख जमाने के लिए न्यूज़ पोर्टल वालों को करना चाहिए | 

बस आवश्यकता है की ख़बरों की प्रमाणिकता और सत्यता का ध्यान रखा जाय  और जनता का विश्वास हासिल करने की कोशिश की जाय | 

न्यूज़ पोर्टल चलाने वाले पत्रकारों को नहीं भूलना चाहिए  की आज भारत की जनता को आपकी आवश्यकता है और आप ही उन तक सही ख़बरों को पहुंचने का सबसे आसान माध्यम है ऐसे में जनता की कसौटी पे खरा उतरना सही ख़बरों को पहुंचाते हुए आप के लिए एक चुनौती भी है और सुनहरा मौक़ा भी | 

Historian and social media Activist  

Related

news 6187601058073779916

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item