कारागार में बंदियों को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_2.html
जौनपुर। उ.प्र. अपराध निरोधक समिति ने जिला कारागार में बंदियों को किया जागरूक, दिया सेनेटाइजेशन सामग्री
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन के निर्देशानुसार जोन इकाई के तत्वाधान में जोन सचिव/जेल पर्यवेक्षक संजय श्रीवास्तव तथा सहायक जोन सचिव मयंक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिला कारागर पहुंचकर बंदियों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक कर बंदियों का हाल जाना। पुलिस पब्लिक समन्वय पूर्वी जोन के सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला कारागार में अधीक्षक व जेलर से कारागार पहुंचकर बात हुई। इसके बाद कोरोनावायरस (COVID-19) को लेकर आवश्यक सेनेटाइजेशन के लिए लाइव बॉय, डिटॉल रिफिल पैक, सेनीटाइजर हैंडवॉश, सेवलान रिफिल पैक आदि की व्यवस्था की गई। इस दौरान जेलर ने बताया कि शासन द्वारा सेनेटाइजेशन करा दिया गया है और सामग्री भी उपलब्ध होती रहती है। इस मौके पर प्रवेश कुमार मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य पूर्वी जोन, कृष्ण मुरारी मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य पूर्वी जोन आदि उपस्थित रहे।