कोटेदार की धांधली पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर।  विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम सभा केशवपुर के कोटेदार विनय कुमार यादव द्वारा खाद्यान्न वितरण में मनमानी करने और अधिक मूल्य लेने तथा घटतौली की शिकायत गुरूवार को एसडीएम सदर से आम आदमी के एक पदाधिकारी  द्वारा की गयी। एसडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया लेकिन मौके पर किसी को नहीं भेजा और न खुद पहुंचे। इससे खफा ग्रामीणों नेवहां प्रदर्शन किया। बताते है कि केशवपुर में कोटे का सामान बांटा जा रहा था तभी आम आदमी पार्टी के उत्तरी नगर अध्यक्ष डा0 दिवाकर मौर्य पहुंच गये तो ग्रामीणों ने उनसे शिकायत किया और कहा कि यहां खाद्यान्न वितरण में  भारी धांधली की जा रही है। वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के  वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि जिस समय पूरा देश कोरोना वायरस से इस महामारी बीमारी से लोग परेशान हैं और   रोज कमाने वाले   भुखमरी कगार पर आ गए हैं और जब सरकार के तरफ से राशन मिलना हुआ तो उस राशन में भी भारी कटौती होती है अगर किसी का सात यूनिट है तो उसको 6  यूनिट का दिया जाता है और नापतौल में भी भयंकर गड़बड़ी है।  उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस कोटेदार के खिलाफ जांच कराके पूरी कार्रवाई करेंगे और अगर ऐसे कोटेदारों पर कार्रवाई नहीं होती है आम आदमी पार्टी के  पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराएगी और अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी । मौके पर लालचंद मौर्य, दिनेश अजीत मौर्य ,शीतला प्रसाद पत्रकार ,राधेश्याम ,मनीष ,सुनीता रंजीत नीलम शिवा लाल रतन अमित ललिता आदि लोगों ने कोटेदार पर धांधली का आरोप लगाया।

Related

news 1863528878222432624

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item