दिहाड़ी मजदूरों को दिया राशन , किया जागरूक

   जौनपुर। मछली शहर विकास खण्ड के हिरमनपुर एवं बोडेपुर गांव में लॉक डाउन कें कारण अपनी मजदूरी को खो चुके 50 मुसहर परिवारों को आज   राशन दाल, चावल, चीनी, मसाला, साबुन, मास्क एवं सैनिटाइजर देकर उनकी मदद किया गया ।हिरमानपुर की नीतू बनवासी ने बताया कि एक तो लॉक डाउन ऊपर से आग लगने से घर का सारा सामान जल गया । नीतू ने बताया कि आज जन विकास संस्थान ने हमारी बस्ती के सभी मुसहर परिवारों को जो राशन व अन्य सामग्री दिया है उससे आज हम लोगो के घर में पूरा परिवार के लिए खाना पकेंगा  जन विकास संस्थान के निदेशक राजमणि ने बताया कि जन विकास संस्थान द्वारा अंधेरी ट्रस्ट, त्रिचनापल्ली के सहयोग से  मछली शहर के 200 परिवारों को पूरे लॉक डाउन भर का राशन देने का बीण़ा उठाया है   संस्थान इस घड़ी सरकार के लॉक डाउन का  पूरा समर्थन करता है । और मछली शहर के 09 ग्राम पंचायतों में मुसहर समुदाय को हर संभव सहयोग देने का प्रयास कर रहा है । अभी तक   300 परिवारों को   राशन के साथ ही साथ दैनिक जीवन की अन्य वस्तुएं का सहयोग किया जा चुका है जन विकास संस्थान का कुल लक्ष्य 450 परिवारों सहयोग देने का है।  इस मौके पर संस्थान के नीरज श्रीवास्तव ,, परियोजना समन्वयक बंसीलाल माली, डाटा इंट्री ऑपरेटर देवेन्द्र , सुमन गौतम  आदि उपस्थित रहे । इसी प्रकार  नेवढ़िया क्षेत्र के इटाये में प्रधान आभूषण कला केंद्र के प्रोपराइटर सुनील सेठ के तरफ से गरीबों और जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया । इस दौरान आलू,प्याज,नमक, चावल,आटा जैसे जरूरत सामग्री वितरण किया गया और सुनील सेठ ने लोगों को कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए लोगों से आग्रह किये की अपने घरों में रहे और अनावश्यक घर से बाहर न निकले और एक मीटर की दूरी बनाए रखें ।  कन्हईया सेठ,जगननाथ, कन्हैया,प्रवेश,किशन गुप्ता मुन्ना पटेल,व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related

news 8709813559298532496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item