जेब्रा फाउंडेशन’ बना कर्मयोगियों का हमदर्द

 जौनपुर: जिले के अग्रणी सामाजिक एवं रचनात्मक संगठनों में शुुमार ‘जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट’ कोरोना वायरस रूपी वैश्विक आपदा काल में एक बार फिर मानवता की सेवा के लिए आगे आया है। संगठन ने रोजाना अलसुबह पाठकों को जिले से लेकर देश, दुनिया तक की ताजातरीन व विश्वसनीय खबरों से रू-ब-रू कराने के लिए घर-घर अखबार पहुंचाने वाले वितरकों को पूरे लॉकडाउन के दौरान सवेरे जलपान कराने का बीड़ा उठाया है। शहर में करीब 150 अखबार वितरक हैं। शहर के विभिन्न मोहल्लों से लेकर दूर ग्रामीणांचलों से यह जाड़ा, गर्मी और बरसात की परवाह किए बिना भोर में ही आकर एजेंसियों से अखबार लेकर बांटने के लिए निकल पड़ते हैं। सबसे पहले इनकी मदद का ख्याल आया जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट को। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ एवं वरिष्ठ सदस्य विजयंत सोंथालिया अपने कुछ कर्मयोगी साथियों अनंंत श्रीवास्तव, अमरनाथ सेठ राजू, आशीष वाधवा, शाकम्भरी नन्दन सोंथालिया एवं तथागत सेठ संग जलपान सामग्री लेकर रोजाना वितरकों के पहुंचने से पहले करीब 200 पैकेट लेकर एजेंसियों पर पहुंच जाते हैं। प्रत्येक वितरक को एक बाटल मिनरल वॉटर, एक-एक पैकेट मीठा बिस्किट व नमकीन और चाय देते हैं। अखबार वितरकों को जलपान कराने के बाद बाकी बचे पैकेट लेकर निकलते हैं और रास्ते में मिलने वाले ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मियों व पुलिस जवानों को भी दे देते हैं। अध्यक्ष संजय सेठ कहते हैं कि नवरात्रि के पश्चात् से प्रारम्भ हुआ यह सिलसिला अब पूरे लॉकडाउन तक चलेगा।

Related

news 9165033745152117682

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item