प्रधान ने फिर धमका कर मजदूर का धन निकाला

जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा मजदूरों का धन जबरन निकलवाने के मामले में कई प्रधानों को जेल भेजा गया है लेकिन इसका असर प्रधानों पर नहीे पड़ रहा है और वे मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है। सिरकोनी विकास खण्ड के गोडाखास गांव में प्रधान मनरेगा मजदूरों का खुला शोषण कर रहे हैं । इस गांव में सभी मजदूरों के खाते से रूपया निकालने का सत्यापन कराया जाना चाहिए। उक्त गांवके विनोद कुमार पुत्र स्व0 पन्ना लाल ने बताया कि प्रधान नन्द लाल प्रजावति द्वाराउसे डरा धमका कर खाते से समय समय पर कई बार रूपया निकाला गया । उसका कहना है कि पहले पांच हजार फिर ढाई हजार रूपया प्रधान जबरन अंगूठा लगावा कर निलवा लिया। उसने धमकी दिया कि रूपया नहीं निकालोगे तो जेल भेजवा दिया जायेगा। अब खाते में ढाई हजार रूपये बचे उसे भी निकालने के लिए मुझे धमकाया जा रहा है। ज्ञात हो कि इसके पहले उक्त गांव के विनोद कुमार चैहान ने बताया कि ग्राम प्रधान नन्द लाल प्रजापति ने होली के अवसर पर उनके खाते से पांच हजार रूपया निकलवा लिया। इसके बाद दो सप्ताह   पूर्व भी प्रधान ने ढाई हजार रूपया अगूंठा लगवा कर निकलवा लिया और अब ढाई हजार रूपया फिर आया है एक बार फिर पूरा रूपया निकलवाने के लिए प्रधान दबाव बना रहा है।   उक्त मजदूर का आरोप है कि प्रधान ने धमकी दिया है कि यदि रूपया नहीं निकाल कर दोगे तो तुम्हारा नाम मनरेगा से कटवा दिया जायेगा और फर्जी आरोप लगाकर फंसा दिया जायेगा। लाक डाउन में जब मजदूर काम न मिलने से भुखमरी का शिकार है और प्रधान मनरेगा मजदूरों का शोषण कर रहे है प्रशासन को उक्त प्रधान के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही करनी चाहिए।

Related

featured 209569628450778407

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item