लॉक डाउन में दोहरा संकट, शिक्षकों को नहीं मिला वेतन भुखमरी की आई नौबत

 शाहगंज, जौनपुर। कोरोना संकट से लॉक डाउन के कारण होने वाली विभिन्न परेशानियों से उबरने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न पहल किये जा रहे हैं दूसरी तरफ जिले के एक विद्यालय में शिक्षाकर्मियों को मार्च माह वेतन नही मिला विकासखण्ड शाहगंज (सोंधी) के जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुरकला के समस्त कर्मचारियों के वेतन बिल पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने पर वेतन नहीं मिल सका। जो इस मुश्किल घड़ी में उनको घरों का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार एक ओर सभी के समस्याओं को निराकृत करने का आदेश दे रही है वहीं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को जब सें आए नये प्रबंधक द्वारा आर्थिक व मानसिक रुप सें प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक द्वारा वेतन बिल हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत की जा रही है परंतु प्रबंधक द्वारा वेतन बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है, पैसे की मांग की जा रही है. प्रतिदिन नए-नए आरोप लगाकर परेशान किया जाता है. इस विषय में बेसिक कार्यालय और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को सूचित भी किया गया है।

Related

news 6160561862620582864

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item