सड़क पर निकले तो आपको यमराज रिसिव करने के लिए खड़े है
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_670.html
जौनपुर। लाॅकडाउन तोड़कर सड़क पर आये तो आपको यमलोक ले जाने के लिए यमराज रिसिव करने के लिए खड़े है। यमराज के आने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। ऐसा ही कुछ नजारा दिखा शाहगंज कस्बे में। लाॅकडाउन को तोड़ने वाले युवाओं को जागरूक करने के लिए एसडीएम की अगुवाई में रामलीला समिति के कलाकरो ने सड़को पर मचन किया। समिति के कलाकारो ने यमराज,चित्रगुप्त को भेष धारण करके नगर में चक्रमण करके संदेश दिया कि यदि प्रधानमंत्री द्वारा देश लाॅकडान का उलंघन किया, सोशल डिस्टेंसिंग नही बनाया तो यमराज आपको लेने के लिए धरती पर आ गये है।
प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के आवाह्न व जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी कुछ लोग लाॅकडाउन तोड़कर सड़को पर सैर सपाटा कर रहे है तथा सोशल डिस्टेसिंग का माखौल उड़ाते हुए जगह जगह एकत्रीत हो रहे है। ऐसे लोगो को जागरूक करने के लिए एसडीएम शाहगंज के नेतृत्व में शाहगंज कस्बे में रामलीला समिति के कलाकरो द्वारा एक मंचन किया गया। यमराज बने कलाकर जनता से आवाह्न कर रहे है कि आप लोग घरो में रहे,एक मीटर की दूरी पर रहे तथा मास्क आवश्य पहने। उन्होने चेतावनी दिया कि जो लाॅकडाउन का पालन नही करेगा उसे मेरे दूत पकड़ लेगें। मंचन कार्यक्रम सोमवार सायं साढ़े चार बजे रामलीला चौक से प्रारंभ हो कोतवाली चौक घासमंडी चौक अलीगंज शाहपंजा रोड पुराना चौक एराकियाना पक्का पोखरा पश्चिमी कौडिया मोहल्ला होते हुये अपने उद्गम स्थल पर समाप्त हुआ।
जिसमें यमराज के रोल में पुराना चौक निवासी विशाल मोदनवाल उर्फ अन्नू व यमराज के मंत्री चित्रगुप्त की भूमिका में पक्का पोखरा निवासी विक्की गौड़ ने पूरे पोशाक के साथ सड़क पर उतरे। दोनों के साथ यमराज की सवारी भैसा भी साथ चलता रहा। एसडीएम ने लोगों का आह्वान किया कि सामाजिक दूरी बनाए रखें मास्क पहनें अति आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले वरना यमराज शाहगंज आ चुके हैं। अतः सरकार के निर्देशों को गम्भीरता से पालन करें। यमराज मंत्री व भैसा के सड़क पर आने पर लोगों में कौतुहल का विषय बना रहा।