पत्रकारिता के स्तंभ राजेंद्र सोनी नही रहे

जौनपुर। जिले के पत्रकारिता के स्तंभ राजेंद्र सोनी का आज तड़के निधन हो गया | वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे  | उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई | श्री सोनी के डी इंटर कॉलेज खेतासराय के संस्थापक रहे हैं | वे दैनिक जागरण और तरुणमित्र , डेली न्यूज एक्टिविस्ट और जन संदेश टाईम्स के पत्रकार रह चुके हैं |
 जिले के सोनिकपुर मेहरावां गांव निवासी राजेंद्र सोनी ने चार दशक पूर्व बच्चों को  शिक्षित करने के उद्देश्य खेतासराय में एक नर्सरी स्कूल खोला |  इसी दौरान उन्होंने पत्रकारिता भी शुरू की | खेतासराय से दैनिक जागरण के संवाददाता बने | निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करते हुए उन्होंने जिले में अपना महत्वपूर्ण मुकाम बनाया और शासन प्रशासन को अपनी लेखनी का लोहा मनवाया | खेतासराय जैसे छोटे से कस्बे के रिपोर्टर रहते हुए उन्होंने जिले के महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग भी की | चाहे 1990 में  आरक्षण के दौरान सिंगरामऊ में छात्र आंदोलन में हुई हिंसा की खबर हो या दिसंबर 1990 में जिले के बहुचर्चित "सिधाई हत्याकांड " | उनके क्रांतिकारी तेवर को देखते हुए उन्हें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रदेश महामंत्री बनाया गया |

Related

news 6922619908199966910

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item