छात्राओं द्वारा बनायी गयी मास्क की पहली खेप को डारेक्टर ने डीएम को सौपा

जौनपुर। जन कल्याण सेवा समिति पिलखिनी गौराबादशाहपुर के प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र की छात्राओं द्वारा बनायी गयी मास्क की पहली खेप संस्थान के डायरेक्टर अरविन्द सिंह ने आज जिलाधिकारी को सौप दिया। इस मास्क को बनाने वाली छात्राओं का सपना है कि गरीब जनता इसे पहनकर कोरोना वायरस से अपना बचाव करते हुए स्वास्थ्य भारत निर्माण कर सके।
चयनीज विमारी कोविड-19 की दवा अभी नही बन पायी है। ऐसे में इससे बचने के लिए शारीरिक दूरी व मास्क पहना है एक मात्र इलाज है। जिसके लिए प्रधानमंत्री ने देश में तीन मई तक लाॅकडाउन कर दिया है तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को मास्क पहनना आवश्यक कर दिया है। लाॅकडाउन के चलते प्रतिदिन कमाने खाने वालो के सामने दो जून की रोटी का संकट आ गया है। ऐसे में उनके लिए मास्क खरीदना दूर की बात हो गयी। गरीबों की इस विकराल समस्या को देखते हुए जन कल्याण सेवा समिति पिलखिनी गौराबादशाहपुर के प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र छात्राओं ने अपने केन्द्र में गरीबों के लिए मास्क बनाने की योजना बना डाली। केन्द्र के डारेक्टर अरविन्द सिंह व प्रिंसपल डा0 रूबी राय के सहयोग से छात्राओं ने पांच हजार मास्क बनाकर पात्रों को मुफ्त वितरित करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है। छात्राओं द्वारा तैयार की गयी पहली खेप को आज डायरेक्टर अरविन्द सिंह ने डीएम दिनेश कुमार सिंह को सौप दिया। डीएम ने मास्क की गुणवक्ता की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ही युवाओं के बदौलत ही हमारा देश कोरोना वायरस से जीत जायेगा।

Related

news 8900780345544467864

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item