दीपों और मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगा उठा

 जफराबाद। जफराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात जैसे ही घड़ी में नौ बजा, वैसे ही नगर पंचायत जफराबाद एवं आप-पास का क्षेत्र दीपों और मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगा उठा। लोगों ने अपने घरों की लाइटें बुझाकर दीप, मोमबत्ती, जलाया। नौ मिनट की इस दीपावली में चारो तरफ सिर्फ दीपों और मोमबत्तियों का ही उजाला ही दिख रहा था। लोगों ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की इस जंग में यह दिखा दिया कि वे इस मुश्किल घड़ी में सरकार के साथ है और कंधे से कंघा मिलाकर चलने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर नगर के हर मुहल्ले और गली में महिलाओं, बच्चों बूढ़ों और युवाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपने घरों की लाइटों को बुझाकर सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने घरों के दरवाजें एवं बारजों पर खड़े होकर तेल का दीया, मोमबत्तियां एवं मोबाइल टार्च जलाया। नगर पंचायत जफराबाद में प्रकाश व्यवस्था का कार्य देख रेख आकाश अग्रहरि एवं दाऊद ने भी नौ मिनट की बजाय 10 मिनट तक सड़क प्रकाश व्यवस्था हेतु जफराबाद कस्बे में लगे एल0ई0डी0 लाइटों का स्वीच आफ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का भरपूर समर्थन किया। इतिहास याद रखेगा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की जंग में जब पूरा विश्व डगमगा रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर पॉच अप्रैल 2020 को रात्रि नौ बजे भारत देश एकजुट होकर जगमगा रहा है।

Related

news 1384474055740179542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item