सोशल distancing ही कोरोना वायरस का एक मात्र इलाज
https://www.shirazehind.com/2020/04/distancing.html
जौनपुर। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी Covid-19 आज हमारे देश के लिये समस्या बन चुकी है । लाखों लोग इससे संक्रमित हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।डब्लूएचओ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है चूंकि इसका इलाज या टीका अब तक खोजा नहीं जा सका है, ऐसे में सिर्फ प्रिकॉशन लेकर ही इससे बचा जा सकता है। इस लिये हमे जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा और सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करना होगा तभी हम इस संक्रमण को होने से रोक सकते है।सोशल distancing ही इस बिमारी का एक मात्र इलाज है और हमे अपने घरो मे रह कर स्वच्छता का ध्यान रखना होगा इसके लिए आल्कोहल वाले सैनिटाइज़र का इस्तेमाल या साबुन और पानी से अक्सर अपने हाथ साफ़ करे ।
खांसने और छींकने के दौरान टिश्यू पेपर से या कोहनी को मोड़कर,अपनी नाक और मुंह को ढके
ठंड या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क (1 मीटर या 3 फीट) से बचे ।
घर मे बुजुर्गो और बच्चो का विशेष खयाल रखें ।
साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करे की वह पुरे विश्व की रक्षा करे और यह बिमारी जल्द ही जड़ से समाप्त हो जाए ।
डॉ संतोष कुमार पांडेय
कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो
आर एस के डी पी जी कॉलेज जौनपुर
डॉ संतोष कुमार पांडेय
कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो
आर एस के डी पी जी कॉलेज जौनपुर