रमजान के समय सभी लोग नमाज तथा तरावी घर पर ही पढ़ें : D.M

जौनपुर। रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत रमजान के समय सभी लोग नमाज तथा तरावी घर पर ही पढ़ें। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से नमाज न अदा करें। शासन के निर्देशों का पालन करें। सभी लोग लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर से बाहर न निकलें। रमजान के समय किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लोगों के घर तक खजूर तथा अन्य सामग्रियां ठेलों के माध्यम से पहुंचाये जाएंगे। कल कोतवाली से 50 ठेले रवाना किए जाएंगे जो मोहल्लों में खाद्य सामग्रियां लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का जितना पालन करेंगे हम उतने ही सुरक्षित रहेंगे। जिलाधिकारी ने सभी से आरोग्य सेतु डाउनलोड करने तथा अन्य लोगों को भी ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग बैंकों तथा एटीएम पर भी भीड़ न लगाएं। मोबाइल नंबर 9430800816 पर फोन करके 10000 रूप तक घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में सभी के द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमण के बचाव में लगे हुए कोरोना योद्धाओं को नमन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील की कि अपने और अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी के जीवन की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सामान खरीदने के लिए बाजारों में न जाए, मुहल्ले की दुकानों से ही सामान खरीदें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी द्वय रामप्रकाश, डॉक्टर सुनील वर्मा, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा, सीओ सिटी सुशील सिंह, डॉ. शकील, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद सैय्यद हसन, मो. वशीम सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related

news 9217460176212502580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item