विधायक की पहल पर लगा 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

मड़ियाहूं, जौनपुर। क्षेत्र की वर्षो पुरानी बिजली कटौती की परेशानी को देखते हुए जनता ने समय-समय पर उठाया और जनता की इस समस्या का निराकरण क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी नें कराया। गत दिनों बिजली कटौती कि समस्या कों देखते हुए कई बार विधायक नें ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर प्रमुखता  सें उठायी थी जिसका नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को जनता की परेशानी को दूर करने के लिए 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर सुईथा पावर स्टेशन में पहुंचाया जिसे बिजली के इंजीनियरों ने इंस्टाल किया। इन गाँवो कों मिलेंगी राहत- मुकुंदपुर, मोकलपुर, जोगापुर, शुदनीपुर, परऊपुर, मंझनपुर, औरैला, बासदेव पट्टी, रजमलपुर, मेहंदिगंज, मईडीह, जगरनाथपुर, सरायकालीदास और कई गाँव लाभान्वित होंगे। 

ट्रांसफार्मर के सुईथा पहुंचने की खबर सुनकर क्षेत्रवासी खुशी से झूम उठे क्योंकि जनता ने जो बिजली कटौती का दुख देखा है। अब उससे छुटकारा मिल जाएगा। ट्रांसफार्मर के बारे में बताते हुए विधायक लीना तिवारी ने बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमने इस विषय पर कई बार मंत्री जी सें मिलकर बात की और ट्रांसफार्मर लगवाने की अपील की थी जिसको उन्होंने माना व ट्रांसफार्मर को लगवाया। 

Related

featured 3508362436133272853

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item