25 दिन के नवजात की बाल्टी में डूबने से रहस्यमय मौत

खुटहन ( जौनपुर) शहाबुद्दीनपुर गॉव के झलियहवां पुरवा में एक नवजात शिशु की रहस्यमय परिस्थिति में पानी की बाल्टी में उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिशु बाल्टी तक कैसे पहुंचा, कौन उसे पानी में डुबाया यह रहस्य बना हुआ है। स्वजनो ने बगैर पुलिस को सूचित किए शव को सेवई नाले पर दफन कर दिया। यह घटना दो दिन पूर्व की है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। बाल्टी के पानी में सिंदूर, लौंग और फूल मिलने से आशंका है कि झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र ओझाई के चक्कर में नवजात की किसी ने हत्या कर दी है।

 गांव निवासी सुनील मिश्रा की पत्नी काजल को पच्चीस दिन पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी । उसकी बारहवी पर पुरे गांव में मिठाई बाटी गई थी। बुधवार की  भोर में सास और बहू अगल बगल चारपाई पर सोई हुई थी । माँ काजल देवी अपने नवजात पुत्र को दूध पिलाकर सास आशा देवी के पास सुलाकर शौच के लिए चली गयी। जब वह वापस लौट कर आयी तो सास के पास बच्चे को न देखकर उसे जगाकर पूछने लगी। सास बहू बच्चे की तलाश करते स्नानगृह में पहुंचे तो शिशु का सिर बाल्टी के पानी के भीतर तथा पैर हवा में था। पानी में डूबे शिशु को देख सास बहू रोने पीटने लगी। मौके पर तमाम ग्रामीण जमा हो गए। बाल्टी में सिंदूर, फूल और लौंग भी उतराया पाये जाने से आशंका है कि झाड़ फूंक के चक्कर में शिशु की हत्या कर दी गई। सास आशा देवी का कहना है कि वह गहरी नींद सो गई थी। उसी समय किसी ने घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि घटना के सम्बंध में जानकारी मिली है। पुलिस मामले के हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

Related

Samaj 5633550206980432591

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item