9 दिन से ड्यूटी कर रहे लेखपालों की हालत हुई पस्त

     जौनपुर। निज संवाददाता    कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए जिले के भंडारी रेलवे स्टेशन पर पिछले 9 दिनों से ड्यूटी पर तैनात राजस्व कर्मियों की हिम्मत पस्त होने लगी है 24 घंटे ड्यूटी कर रहे इन कर्मियों में कई लेखपाल बीमार हो गए हैं मुंह के प्यासे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे लेखपालों ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराए हैं।  प्रदेश सरकार के निर्देश पर देश के विभिन्न प्रांतों से श्रमिकों को लेकर आ रही विशेष ट्रेन भंडारी रेलवे स्टेशन पर जैसे ही रुकती है वहां जिले भर के लेखपाल अपनी ड्यूटी के लिए मुस्तैद हो जाते हैं यह लेखपाल श्रमिकों को उनकी जिले में भेजने खानपान व अन्य व्यवस्था को देखते हैं लेकिन उनकी दशा को देखने वाला कोई नहीं है । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सजंय कुमार ने बताया कि इस सम्बंद में जिलाधिकारी दिनेश सिंह को भी अवगत कराया है कि सुविधा के अभाव में जिले के लेखपाल covid19 के तहत आने वाले श्रमिको को बसों में बैठने से लेकर सूची बनाने तक लगे हुए है ।यह ड्यूटी जिले के लेखपाल बीते सात मई  से भंडारी स्टेशन पर कर रहे है।लेकिन जिला प्रशाशन कोई सुधि नही ले रहा है।न तो पानी की व्यथा न बैठने की बयस्था और दूत्य 24 घण्टे की रात दिन।इसी भी मड़ियाहूँ तहसील के अजीतकुमार लेखपाल को कोरेटी कर दिया गया है।और उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।इसी के साथ राशन कार्ड बनाना, भूसा दान करना, कोरेन्टीन सेंटर पर डयूटी, राशन वितरण ,कमनुटी किचेन में ड्यूटी भोजन वितरण में ड्यूटी, के साथ दैवीय आपदा आधी तूफान की रिपोर्ट।लेखपाल नही बल्कि मशीन हो गए है।यही रवैया रहा तो जल्द ही अप्रिय घटना लेखपालो के साथ घट सकती है।

Related

featured 1443681568308245448

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item