छप्पर में दबने से महिला की मौत

जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव में घर के बाहर दीवाल पर रखे छप्पर में दो बच्चों के साथ बैठी महिला के ऊपर तेज आंधी के चलते छप्पर गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।    कसेरवा गांव निवासी 46 वर्शीया उर्मिला देवी पत्नी हिन्दलाल गौतम रविवार की देर शाम घर के बाहर दरवाजे पर रखे छप्पर में बैठी थी। तभी अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी के झोंकों से छप्पर में बंधी रस्सियां टूट जाने से छप्पर महिला के ऊपर गिर गया और वह उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और महिला के ऊपर से छप्पर हटाकर उसे आननकृफानन में जंघई स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही घर की महिलाओं में कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस को दी गयी तो थाना के एसआई संदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृत महिला का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

Related

featured 6800678141790745201

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item