सरेराह साईकिल से गिरा मजदुर , मौत
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_134.html

शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नईगंज बाजार निवासी भागीरथी प्रजापति (58) गत शुक्रवार को सरोखनपुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार राजेश प्रजापति के घर आए थे। वहां से महराजगंज थाना इलाके के कोल्हुआ गांव में किसी के यहां टाइल्स लगाने चले गए। काम करने के बाद कोल्हुआ से रविवार की सुबह राजेश के घर आए। कुछ देर सुस्ताने के बाद साइकिल से घर के लिए निकल पड़े। उसरा बाजार में विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंचे तो अचानक साइकिल समेत गिरे और मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। किसी ने कोरोना वायरस से मौत होने की अफवाह फैला दी जिसके कारण काफी देर तक कोई शव के पास जाने का साहस नहीं जुटा सका।