इस स्कूल ने माफ़ किया तीन माह की फीस
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_214.html
जौनपुर। सीताराम सिहं पब्लिक स्कूल म
खदूमपुर , सरायहरखू जौनपुर के संस्थापक लाल रतनाकर सिंह एवं प्रबन्धक डॉ0 सुधीर कुमार सिहं ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सीता राम सिहं पब्लिक स्कूल ने छात्र–छात्राओं की फीस को माफ किया है।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण छात्र–छात्राओं के संरक्षक आर्थिक रूप से बहुत परेशानी मे हैं। इसलिए सीता राम सिहं पब्लिक स्कूल ने माह अप्रैल , मई , जून तीन माह का शिक्षण शुल्क एवं तीन माह की स्कूल ट्रांसपोर्ट का शुल्क पूर्णतया माफ कर दिया है। अब संरक्षक को अपने पाल्यों के लिए शिक्षण शुल्क एवं स्कूल ट्रांसपोर्ट शुल्क नहीं जमा करना होगा।सीता राम सिहं पब्लिक स्कूल की ऑनलाइन कक्षाएँ 15 अप्रैल से शुरू कर दी गयी हैं। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र–छात्राएँ स्कूल की वाह्सअप नम्बर पर जाकर हर विषय की पढ़ाई घर बैठकर कर सकते है एवं संबंधित विषय के शिक्षक से दिए गए फोन नंबर पर अलग से भी जानकारी ले सकते हैं।उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं की किताबें उपलब्ध हैं। छात्र–छात्राओं के संरक्षक प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल प्रबन्धन के इस निर्णय का सभी छात्र छात्राओं एवं संरक्षकों ने सराहना किया है।
