छेड़खानी को लेकर मारपीट, चार घायल
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_255.html
जौनपुर। छेड़खानी को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों ओर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को अपनी अपनी तहरीर दी है। मामला केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के सरौनी पश्चिम पट्टी का है। गांव का अच्छेलाल रंगीन मिजाज का है। शिकायत है कि गांव की ही एक युवती से उसका प्रेम सम्बन्ध है। जिसको लेकर विनोद कुमार और प्रमोद कुमार अच्छेलाल से पूछताछ करने लगे। जिसपर अच्छेलाल और अविनाश ने दोनों की पिटाई कर दी। बाद में विनोद और प्रमोद ने भी अच्छेलाल और अविनाश को पीट कर घायल कर दिया। चारो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।