डा. सिद्धार्थ ने दिखायी दरियादिली, लोगों ने की सराहना

 जौनपुर। बसपा सुप्रीमो व प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के निर्देशानुसार लॉक डाउन को लेकर सेवा कार्य में लगे जनपद के वरिष्ठ सर्जन डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ ने रविवार को केराकत विधानसभा क्षेत्र के मुरारा, आजादनगर सहित अन्य गांवों के अत्यन्त गरीब, असहाय, विधवा और दिव्यांग को राशन किट दिया। किट में आटा, दाल, चावल, तेल, हल्दी, आलू, प्याज, नमक सहित खाने के अन्य सामग्री, मास्क व सेनिटाइजर शामिल रहे। इस दौरान डा. सिद्धार्थ ने ग्रामवासियों को कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के बारे में जागरूक किया। साथ ही लोगों को मास्क व सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया। इस दौरान मौजूद रामसिंह, सुभाष, राजेन्द्र, विनोद बागी, श्याम नारायण, ग्राम प्रधान ने सहयोग प्रदान किया। जनपद के प्रख्यात चिकित्सक डा. सिद्धार्थ के इस दारियादिली पर ग्रामवासियों सहित अन्य लोगों ने संकट के इस घड़ी में जनहित कार्य की सराहना किया। बता दें कि इसके पहले भी डा. सिद्धार्थ जिला मुख्यालय सहित केराकत विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के गरीबों को राशन सामग्री, सेनेटाइजर सहित अन्य राहत सामग्री मुहैया कर चुके हैं।

Related

news 3850855533382632043

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item