फैक्ट्रियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलाई जाय

जौनपुर ।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में बनी कम्युनिटी किचन ,जौनपुर-इलाहाबाद के पाण्डेयपुर बॉर्डर, जौनपुर -प्रतापगढ़ के इटहरा बॉर्डर तथा सतारिया इंडस्ट्रियल एरिया में हाकिन्स फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बॉर्डर पर जो भी जनपद जौनपुर के लोग आ रहे हैं उनको स्कूल में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा रेंडम सेंपलिंग कराई जाए, उसके पश्चात ही उन्हें घर जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरे जनपद या प्रदेशों से पैदल आ रहे हैं उनको भी स्कूल में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, बिना स्वास्थ्य परीक्षण के किसी को भी घर नहीं जाने दिया जाएगा।
     सतहरिया इंडस्ट्रियल एरिया में हॉकिंस फैक्ट्री का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में सभी फैक्ट्रियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलाई जा सकती हैं, फैक्ट्रियों में सैनिटाइजेशन का कार्य भी नियमित रूप से किया जाए।

Related

news 229802231581849224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item