घर जाने की जिद कर रहे है क्वारंटाइन किए गए दर्जनों लोग

 जौनपुर।  सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में बनाए गए शेल्टर होम में गैर प्रांतों के 42 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। जो अवधि पूरे होने की बात कहते हुए घर जाने की जिद कर रहे हैं। इसे लेकर रविवार को हंगामा भी किया। घर जाने की जिद पर सभी दूसरे दिन रविवार को भी भोजन नहीं किये। उनका आरोप है कि हम सभी को क्वारंटाइन किये 35 दिन बीत गया लेकिन घर जाने के लिए नहीं छोड़ा जा रहा है।
 लखनऊ-बलिया राजमार्ग के निर्माण में कार्य कर रहे झारखंड व बिहार के 42 लोगों को 31 मार्च को इस विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। इसमें अजय यादव, सत्येंद्र यादव, बालेश्वर, राजेंद्र मेहता, नंदू यादव, प्रमोद, जितेंद्र आदि का आरोप है कि 35 दिन बीत गया, लेकिन हम लोगों को छोड़ा नहीं जा रहा है। जिस दिन क्वारंटाइन किया गया था उस दिन प्रशासन द्वारा कहा गया था कि 14 दिन बाद छोड़ दिया जाएगा। जिसे लेकर वे शनिवार की सुबह से भोजन नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि मर जाएंगे लेकिन भोजन नहीं करेंगे। लोगों ने तैनात पुलिस व तहसील कर्मियों को गेट से भगा दिया है। पुलिस विद्यालय के मुख्य द्वार पर बाहर से ताला जड़ दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों का नमूना जांच को पीजीआइ लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद छोड़ा जाएगा।


Related

news 4189030409731086344

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item