भाजपा नेता की पिटाई करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर।  बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व उनके परिजनों पर हमलाकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने सात और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। चार आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने दो और आरोपितों को भी चिह्नित किया है।
 उक्त गांव के प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता राजमणि सिंह पर बीते सोमवार की शाम मड़हे के विवाद को लेकर विपक्षियों ने धारदार हथियारों से हमलाकर दिया था। हमले में राजमणि सिंह व उनके परिजनों  गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजमणि सिंह का अभी भी वाराणसी में इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। बक्शा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि मारपीट में शामिल 10 नामजद व छानबीन में दो के नाम प्रकाश में आने के बाद आरोपितों की संख्या 12 हो गई है। इनमें से सुरेश सिंह उर्फ चरन सिंह, रत्नाकर सिंह, भुवनेश सिंह व निक्कू उर्फ रितिक सिंह की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर धनियामऊ पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह और उनके सहयोगियों ने क्षेत्र के कोटवा मोड़ के पास खड़े सात आरोपितों भानु प्रकाश सिंह, मुकेश उर्फ राजेश सिंह, बृजेश उर्फ धर्मेश सिंह, प्रेम सिंह, अंकित कुमार सिंह, मनीष सिंह व प्रफुल्ल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Related

news 1792142210083717746

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item