जमीन विवाद में अधेड़ की लाठियों से पीटकर हत्या
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_569.html
जौनपुर। रामपुर क्षेत्र के ग्राम यादवनगर (औरा) में बृहस्पतिवार की रात जमीन विवाद में अधेड़ की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। उनके पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रामू (52) का पट्टीदार रविशंकर गौतम से जमीन विवाद चला आ रहा है। इसी जमीन पर वह बॉउंड्री करा रहा था, जिसका पट्टीदार विरोध कर रहे थे। बृहस्पतिवार की रात करीब 9 बजे इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडे के प्रहार से रामू के सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में परिजन रामू को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र विजय की तहरीर के आधार पर रविशंकर, त्रिभुवन व भगवान दास के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस लगाई गई है।
परिजनों ने तहरीर बदलवाने का लगाया पुलिस पर आरोप
रामपुर। रामू के बड़े बेटे विजय कुमार गौतम ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि घटना में रविशंकर, भगवान, त्रिभुवन के अलावा भी कुछ अन्य लोग शामिल थे। उसने तह रीर में सबका जिक्र भी किया था, मगर पुलिस ने ज्यादा नाम होने पर मुकदमा कमजोर होने की बात कहते हुए दोबारा तहरीर लिखवाई। बाद में उन्हीं तीनों को पकड़ा, जबकि अन्य लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं थानाध्यक्ष रामपुर बालेंद्र यादव का कहना था कि परिजनों की तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की गई है। तहरीर बदलवाले का आरोप निराधार है।