प्रदेश से लौटे युवक की हालत विगड़ी , भेजा गया आइसोलेशन में

 जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के लोहरियांव गांव निवासी युवक गुजरात के वापी शहर से लौटकर रविवार को घर पहुंचा तो सर्दी, बुखार और खांसी से पीड़ित हो गया। उसके बीमार होने से परिवार के ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी परेशान हो उठे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने एंबुलेंस की मदद से युवक को मेहरावा स्थिति आइसोलेशन वार्ड भेज दिया। लोहरियांव गांव का एक 25 साल का युवक गुजरात के वापी शहर में नौकरी करता था। लॉकडाउन केचलते काम बंद हो गया। वह घर आने के लिए वहां से ट्रक में सवार हो गया। रविवार को सुबह ट्रक से वह गांव पहुंचा। सूचना पर ग्राम प्रधान संजय मौर्य ने युवक को गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन किया था। सोमवार को युवक सर्दी बुखार और खासी से पीड़ित हो गया। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना स्वास्थ्य टीम को दी। सूचना पर प्रभारी चिकित्साधिकारी महराजगंज डॉ स्वतंत्र कुमार गौतम ने पीड़ित युवक की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे एंबुलेंस से करोना जांच केंद्र मेहरांवां आईसोलेशन वार्ड भेज दिया।


Related

news 1024028553160862658

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item