दबंगों की पिटाई से युवक की हालत गम्भीर

गभिरन(जौनपुर) । क्षेत्र के मेढ़ा गांव में सोमवार की शाम बाइक सवार दबंगो ने उसी बाजार निवासी एक युवक की घेराबंदी कर लोहे की सरिया व हॉकी से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। गम्भीरावस्था में युवक का उपचार वाराणसी के जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पीड़ित युवक के भाई की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हेतु जगह जगह दबिश देना शुरू कर दिया। युवक के सिर सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गम्भीर चोटें आयी है।

गौरतलब है कि उक्त गांव निवासी अनिल सोनी का 21वर्षीय पुत्र मोहित उर्फ बिक्कू सोनी सोमवार की शाम उसी गांव के संग्राम यादव के यहा से दूध लेकर वापस अपने घर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में ही हाँकी, लोहे की सरिया से लैस बाइक सवार दबंगो ने युवक से 10 हजार रूपये की मांग किया। रुपया नही देने पर उक्त लोगों ने उस युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले घायल युवक लहू-लुहान होकर वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और बेहोश हो गया। शोरगुल सुनकर आस-पास के ग्रामीणों को आते देख बाइक सवार दबंग मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुचे परिजनों ने घायल युवक को लेकर बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सको ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजनों ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से 7 टांका लगा है। कान से खून का स्राव बंद ना होने की स्थिति में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से वाराणसी के लिये रेफर कर दिया है। वही युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने घायल युवक के भाई अरबिंद सोनी की लिखित तहरीर के आधार पर चार नामजद अजय यादव उर्फ डीएम निवासी लारपुर जमऊपट्टी थाना सिंगरामऊ,अमित निवासी अनुसार जमऊपट्टी थाना सिंगरामऊ,अभिषेक यादव निवासी अनुसार जमऊपट्टी थाना सिंगरामऊ, और गोलू यादव निवासी गौरा थाना खुटहन के खिलाफ धारा- 323, 504, 506, 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हेतु जगह जगह दबिश देना शुरूकर दिया है।घटना से आक्रोशित मेढ़ा बाजार के व्यापारियों ने दुकाने बंद कर दबंगो की गिरफ्तारी का मांग किया है।

Related

news 399206153641051511

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item