वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाएं एक बार फिर अंतिम आदेश तक के लिए स्थगित

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की यूजी-पीजी परीक्षा 27 मई से होनी प्रस्तावित थी। जिसे लॉकडाउन के चलते पांचवीं बार अंतिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुलपति प्रोफेसर डा.राजाराम यादव के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधक एवं प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं परीक्षार्थियों को पत्र एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा कार्य हेतु लॉकडाउन में छूट प्रदान किए जाने पर कोविड-19 के कारण वर्ष 2019-20 स्थगित बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी-एजी, एमएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी-एजी की समस्त परीक्षाएं 27 मई से होनी प्रस्तावित थी। अब 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ने की वजह से सभी वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाएं एक बार फिर अंतिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। कोरोना वायरस के चलते विश्वविद्यालय ने इस बार परीक्षा तीन पालियों में कराने का निर्णय लिया था। परीक्षा तिथि बार-बार बदलने से परीक्षार्थी डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। 

Related

news 2161189544183812038

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item