जौनपुर को मिला चार वेंटिलेटर

जौनपुर।  जनपद के लिए राहत देने वाली खबर है। सघन चिकित्सा संसाधनों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को चार और वेंटिलेटर शासन से उपलब्ध कराया गया है। वहीं दो साल से धूल फांक रहे ट्रामा सेंटर के चार वेंटिलेटर भी इंस्टाल हो गए हैं। अब यहां आठ वेंटिलेटर हो गए हैं। कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार में वेंटिलेटर लाइफलाइन है। जिले के सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा अभी तक नहीं थी। दो साल पूर्व सिरकोनी के हौज स्थित ट्रामा सेंटर में चार वेंटिलेटर रखा गया था। जिम्मेदारों ने किसी तरह जुगाड़ करके उसे इंस्टाल तो करा दिया है लेकिन अभी उद्घाटन का इंतजार है। महामारी के संक्रमण को देखते हुए सूबे के सभी जनपदों में सरकार द्वारा वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया है। जनपद के खाते में भी चार आए हैं। मंगलवार की रात उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन द्वारा चार वेंटिलेटर भेजा गया। सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने बताया कि इन्हें कहां लगाया जाएगा अभी तक तय नहीं किया गया है। एल-1 अस्पताल में यह सुविधा प्राथमिकता होगी।


Related

news 134975150872249045

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item