शिक्षकों के जानमाल से सरकार को सरोकार नहीं

  
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने   सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार अंग्रेजी हुकूमत की भांति केवल अपना लाभ देखती है जबकि शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से मानव अस्तित्व को बचाने के लिये संघर्षरत है जिसको लेकर लॉक डाउन लगा हुआ है, वहीं प्रदेश की प्रमुख शिक्षा सचिव लाखों शिक्षकों व शिक्षिकाओं की जान की परवाह न करते हुये बार-बार परिषदीय परीक्षा-2020 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का आदेश जारी कर रही हैं। श्री यादव ने कहा कि नये आदेश के क्रम में 12 मई से सभी जोन में मूल्यांकन पुनः शुरू होगा जो बिना सोचे-समझे एकतरफा व अमानवीय निर्णय है जबकि संघ मूल्याकंन बहिष्कार को लेकर उप मुख्यमंत्रीध्माध्यमिक शिक्षा मंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक से भेजकर सरकार से मांग किया था कि इस महामारी को देखते हुये उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन घर पर करने की अनुमति दी जाय। इससे शिक्षक भी सुरक्षित रहेंगे और मूल्यांकन कार्य भी पूर्ण हो जायेगा तथा लॉक डाउन का पालन भी होगा।

Related

news 4660007899472090516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item