मिशन शिक्षण संवाद ने प्रारम्भ किया शिक्षकों के लिए वेबिनार


जौनपुर: 10 दिवसीय 'एडुलीडर्स लर्निंग असेसमेंट' कार्यशाला का उद्घाटन, मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी जी की उपस्थिति मे हुआ। वेबिनार में प्रथम दिवस 65 शिक्षकों ने इसका लाभ उठाया। उन्होंने लॉकडौन में शिक्षकों के इस अभिनव प्रयास की सराहनीय की। उन्होंने सभी शिक्षकों का परिचय लेकर उनका उत्साह वर्धन भी किया। मीटिंग में विशेषज्ञ के तौर पर GIC बरेली के वाईस प्रिंसिपल डॉ. अवनीश यादव ने मिशन प्रेरणा के आधारशिला से सभी को अवगत कराया l उन्होनें बच्चों के भाषा विकास में प्रदर्शन के स्तर को परिभाषित किया। शिक्षकों को इन्होंने समझाया कि आंकलन और मूल्यांकन में क्या अंतर है और कैसे हम इस सतत प्रक्रिया में सफल हो सकते हैं। शिक्षको को यह ध्यान देना होगा कि आंकलन करने से पहले दिए गए निर्देश स्पष्ट हों l यह वेबिनार मिशन शिक्षण संवाद के शिक्षको ने आयोजित किया, जिसे प्रदेश में एडुलेडर्स के माध्यम से बस्ती के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने प्रारम्भ किया और जनपद में इसे कराने का कार्यभार, सिकरारा प्राथमिक विद्यालय लखेसर के शिक्षक शिवम सिंह व सिरकोनी प्राथमिक विद्यालय चकताली की शिक्षिका शिप्रा सिंह को दिया गया है। सत्र के अंत में प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक व जिलाध्यक्ष प्रा.शि. संघ अमित सिंह, यूपीएस नारायणपुर के राजेश पांडेय, यूपीएस नेवादा की फ़रज़ाना बानो, प्रा.वि. बथुआवर की संयुक्ता सिंह, प्रा.वि. सुल्तानपुर की सरिता सिंह, प्रा.वि. सोइठा की सौम्या सिंह, मधुलिका अस्थाना, सौम्या श्रीवास्तव, अंजुलता, लाल बहादुर यादव, ने सवाल किए एवं विशेषज्ञ द्वारा जवाब प्राप्त किया। अंत मे जनपद की एडमिन डॉ. उषा सिंह ने सभी को आभार ज्ञापित करते हुए कल के मुख्य अतिथि की घोषणा की जो सिकरारा, जौनपुर के ए. आर.पी. सुशील कुमार उपाध्याय होंगे,जो शिक्षकों को आंकलन पर मार्गदर्शित करेंगे।

Related

news 3538434204011749577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item