मृतक के परिजनों से मिलकर दिया राशन किट

  
जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा नाथूपुर गांव पहुंचकर मृतक प्रदीप कुमार गौतम के परिवार से मुलाकात की तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार वालों को ढांढस बंधाया। मृतक प्रदीप कुमार गौतम 14 मई को मुंबई से आया था जिसे मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज के शेल्टर होम में रखा गया था जहां 15 मई को कोरोना संक्रमण से उनकी मृत्यु हो गई थी ।  जिलाधिकारी द्वारा मृतक के गांव पहुंचकर उनके परिवार वालों से उनकी माता सन्यासी देवी, भाई संतोष कुमार, पत्नी चंद्रकला एवं बच्चे से मुलाकात की। उन्होंने परिवार वालों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण रूप से उनके परिवार के साथ है। जिलाधिकारी ने परिवार वालों को राशन की किट भी दी। उन्होंने लेखपाल को निर्देश देते हुए कहा कि मृतक के परिवार को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें ।  जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय नाथूपुर में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना तथा कहा कि सभी लोग 21 दिन तक इसी स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रहे। ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर के बाहर ना निकले ,घबराने की नहीं बल्कि सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । गांव की आशा को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में बाहर से आए लोगों की सतत निगरानी करते रहे तथा सभी को 21 दिन का होम क्वॉरेंटाइन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने गांव की गरीब एवं असहाय महिलाओं को राशन की किट वितरित की।  

Related

news 7192545335944516226

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item