कई राज्यों से ट्रकों में भरकर लौट रहे प्रवासी

जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते महानगरों में फंसे भूख प्यास से बिलबिला रहे प्रवासी मजदूर अब सरकार की सारी व्यवस्था को धता बताकर  दिल्ली,  मुंबई, भिवंडी ठाणे सूरत, गुजरात, अहमदाबाद, हैदराबाद कोलकता बंगलौर आदि अन्य  महानगरों से ट्रकों में भर कर बड़ी संख्या में अवैध रूप से पूर्वांचल के जनपदों जौनपुर सुल्तानपुर आजमगढ़ प्रतापगढ़ भदोही, मिर्जापुर,  इलाहाबाद गोरखपुर ,वाराणसी सहित  अन्य जिलों में अपने घरों को आने के लिए मजबूर हो गये हैं ट्रक में भर कर आते समय  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क अथवा  सेनेटाईजर या कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के किसी भी उपाय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं जो बड़े खतरे का संकेत दे रहा है।  देखा जा रहा कि ट्रकों में लगभग सौ  से  डेढ़ सौ की संख्या में मजबूर भूंसे की तरह भर कर अपने घर जा रहे हैं जिसे न तो कहीं जनपद की सीमा  पर रोका जा रहा है  नहीं कहीं भी पुलिस या सरकारी तंत्र इन्हें रोक कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग ही करा रहा है । जिन जनपदो में मजदूर जा रहे है वहां भी क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है क्योंकि सरकारी तंत्र को सूचना ही नहीं मिल रही है। ऐसी दशा मे कोरोना संक्रमण को बढ़ने का खतरा अधिक नजर आ रहा है।  सबसे अहम बात यह है कि सरकारी तंत्र  इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। यह समझ के बाहर है। सरकारो से उपेक्षित जिस तरह प्रवासी मजदूरों का आगमन अवैध रूप से ट्रकों द्वारा हो रहा है और प्रशासन द्वारा उनकी न तो कोई जांच की जा रही है इससे स्पष्ट है कि संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।   ज्ञात हो  कि ट्रक से हैदराबाद से चल कर गोरखपुर जा रहे मजदूरों से पंचहटिया पुलिस पिकेट के पास रूक कर पानी ले रहे मजदूरों ने बताया कि भूखे प्यासे किसी तरह घर गोरखपुर जा रहे है ।

Related

news 2186981790143905389

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item