आंधी तूफान के चलते मकान व मड़हे हुए धाराशाही

जफराबाद। बीते सोमवार की रात आई तेज आंधी पानी के कारण कई पेड़ उखड़ कर धाराशाही हो गये। तेज हवा के कारण कई लोगों के मड़हे व टीनशेड उखड़कर दूर जा गिरे। इस भीषण तूफान व बारिश के कारण जफराबाद कस्बे के काजीअहमदनूर मुहल्ले के माली बस्ती में कमला माली के घर के सामने मौजूद भारी नीम का पेड़ टूटकर उसके सभी डाल उनके तथा हीरालाल माली के मकान पर जा गिरे, जिससे इन दोनों के मकान के आगे का हिस्सा तथा बरामदें में रखा तखत क्षतिग्रस्त हो गया एवं हीरालाल माली के छत की बाउण्ड्री टूटकर उसका मलबा हीरालाल के मकान से सटेे ताराचन्द माली के रिहायशी टीनशेड पर जा गिरा, जिसके चलते तारामाली का टीनशेड धाराशाही हो गया। संयोग अच्छा था कि उक्त घटना घटित होने के कुछ मिनट पूर्व ही आंशका वश कमला व हीरालाल माली के परिजन मकान के अगले हिस्से को खाली कर पीछे के कमरों में तथा तारामाली अपने परिजनों सहित थोड़ी दूर पर मौजूद अपने नये प्रधानमंत्री आवास में चले गये थे, अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। इसी तरह क्षेत्र के चकिया हसनपुर गॉव निवासी पूजा देवी पत्नी नागेंद्र प्रसाद, आंधी तूफान के समय अपने मड़हे में थी कि अचानक बिजली का खंभा टूटकर उसके मड़हे पर गिर गया जिसके कारण पूजा उसमें दबकर घायल हो गई। लोगो ने किसी प्रकार उसे मड़हे से बाहर निकाला और उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया। इसी प्रकार लाडनपुर गांव में भी वृक्ष उखड़कर धाराशाही हो गये।   

Related

news 106553582279932151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item